जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS जबलपुर में एनआईए ने 8 लोगों को हिरासत में लिया : कारतूस, हथियार भी बरामद, जिहाद का था पूरा प्लान
आईएसआई से भी लिंक का एंगल आया सामने, देश विरोध दस्तावेज भी मिले
जबलपुर, यशभारत। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए ने जबलपुर में करीब एक दर्जन छापेमारी कर, करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया है। जिन्हें भोपाल कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम को सर्चिंग के दौरान दो प्रकार के कारतूस सहित हथियार बरामद भी किए है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए टीम ने सर्चिंग के दौरान करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान जो सबूत हाथ लगे है। उसमें जिहाद का एंगल सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों का जेहादी संगठन आईएसआई से सभी संपर्क था। इसके साथ ही शहर में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की बात भी सामने आ रही है। इसके साथ ही अवैध हथियार और दो प्रकार के कारतूस भी जब्त किए गए है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।