CRIME NEWS JABALPUR, सिहोरा के जैन मंदिर में चोरी : 13 चांदी के छत्र, चांदी का कलश और 3 दान पत्रों में रखे रूपए गायब
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा स्थित जैन मंदिर में सेंध लगाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मंदिर में चोरी होने की खबर मिलते ही जैन समाज के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जैन मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मंदिर परिसर और दान पत्र से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम मंदिर सहित आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। सिहोरा पुलिस ने बताया कि श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार में अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर 13 चांदी के छत्र, 1 किलो चांदी का बड़ा कलश और 3 दान पत्रों में रखे लगभग 1 लाख रूपए चुरा कर ले गए हैं। सुबह मंदिर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि मेन दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। पदाधिकारियों का कहना है कि गर्भगृह में स्थापित अधिकतर प्रतिमाओं के छत्र गायब हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोर मंदिर परिसर के पिछले हिस्से से अंदर घुसे। चोरों ने चैनल गेट और फिर गर्भगृह को तोड़ते हुए चोरी की वारदाज को अंजाम दिया है।