CRIME NEWS JABALPUR,शराबी बछवा को रुपये ना देना युवक को पड़ा भारी : रास्ता रोककर ताबड़तोड़ चाकू से किया वार, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के सूपाताल में देर रात बीच रास्ता रोककर एक शराबी ने कोहराम मचा दिया। आरोपी नशे में धुत्त होकर रुपयों की डिमांड करने लगा। जब पीडि़त ने रुपये देने से मना किया तो अरोपी ने जमकर गालीगलौच करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन फानन में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मोह. अहफ ाज खान 20 वर्ष निवासी सूपाताल ने बताया कि चूड़ी बेचने का काम करता है। रात को वह अपनी बाइक पर फैजान खान के साथ खाना देने बस स्टेण्ड जा रहा था। कान्हा लेक व्यू सूपाताल के पास पहुंचा तभी मोहल्ला का बछवा उसका रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुये शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो बछवा ने चाकू से पैर में हमला कर फरार हो गया।