जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, अधारताल में बाप और दोनों बेटे तलवारबाजों को पुलिस ने दबोचा : चंदा को लेकर युवक को किया था लहुलुहान

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत पुलिस ने तलबार बाज बाप और उसके दोनों आरोपी बेटों को दबोच लिया है। आरोपियों ने चंदा को लेकर युवक को तलवार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों को दबोचकर प्रकरण में 307 की धारा का इजाफा किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
अनिल कुमार एसआई अधारताल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि योगेश सेन निवासी कटरा और नारायण जैसवाल पिता और दोनेां बेटे प्रतीक और गौरव का चंदा को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी नारायण ने अपने दोनों बेटेां के साथ मिलकर युवक पर तलवार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था और मौके से पूरा परिवार फरार हो गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद तीनों को शहर के अलग अलग जगहों से पुलिस ने दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।