जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, अधारताल तालाब में कूंदकर नवविवाहिता महिला ने दी जान : घरेलु झगड़ों से आ चुकी थी तंग, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के तालाब में एक नवविवाहिता महिला ने कूंदकर जान दे दी। आनन फानन में तालाब से महिला का शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकालकर पीएम हेतु भेज दिया है, प्रारंभिक जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए है कि महिला घर के घरेलु झगड़ों से तंग आ चुकी थी। जिसके बाद ही उसने मौत का रास्ता चुन लिया। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।
अधारताल एसआई अनिल कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला ने ताबाब में कूंदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जांच के दौरान पता चला कि महिला का नाम त्रिपुरा शर्मा उर्फ रिंकी पति अभिषेक शर्मा शिवनगर निवासी है। पति पेशे से वाहन चालक है। पूरा मामला जांच में है। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।