जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, जंगल में शराब तस्कर कर रहे थे मंगल : पुलिस ने गडढें में बहाई 4 हजार 800 लीटर लाहन…आरोपी फुर्र
जबलपुर, यशभारत। थाना खमरिया के गधेरी जंगल के भोलक घाट, खरहर घाट एवं पारसपानी के जंगल में पुलिस ने दबिश देकर 24 ड्रमों में भरा हुआ 4800 लीटर लाहन जब्त कर गड्ढों में बहाया तो वहीं 3 भट्टियॉ नष्ट की गयी है। वहीं कार्रवाई के दौरान तस्कर फुर्र हो गए।
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि सूचना पर पारस पानी के जंगल एवं गौर नदी के किनारे खरहर घाट, भोलक घाट में दबिश दी गयी। जंगल में तलाश करते हुये झाडिय़ों के बीच में छिपाकर एवं गड़ाकर रखे हुये 24 प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 4800 लीटर लाहन जिससे लगभग 1000 लीटर शराब बनायी जाती , तैयार किया गया था । जिसे नष्ट करते हुये 3 भट्टियों को भी नष्ट किया गया। कच्ची शराब उतारने की तैयारी करने वाले जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफ ल रहे।