जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर में 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी : सीलिंग की जमीन बेंचकर लगाई चपत, जांच जारी
जबलपुर,यशभारत। एसपी जनसुनवाई में मंगलवार को 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक शातिर जालसाज ने विजय नगर निवासी नीरज सोनी को सीलिंग की जमीन पर स्थित प्लॉट को फर्जी दस्तावेजों के सहारे 68 लाख में बेच दिया। और अब वह उसके रुपए देने से इंकार कर रहा है। पीड़ित नीरज ने एसपी तुषारकांत विद्यार्थी से शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में पीड़ित नीरज सोनी ने बताया कि करमेता में उसने दिसंबर 2022 में मनीष त्रिपाठी से 5 हजार स्क्वेयर फीट का प्लाट खरीदा था। इसके बाद इस प्लॉट पर नगर निगम से विगत 18 दिसंबर 2022 को सीलिंग की कार्यवाही कर दी थी। पीड़ित नीरज ने जालसाज मनीष त्रिपाठी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।