CRIME NEWS JABALPUR, कार आपस में टकराई : बारात से लौट रहे थे परिजन; टायर फटने से हुआ हादसा

जबलपुर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो कारें आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना आज दोपहर करीब सवा 12 बजे रांझी के व्हीकल मोड़ की है। जहां नई कार में 4 लोग सवार थे। सभी गुरुवार की रात बरेला बारात में गए हुए थे। जब वह अपने घर पसी, खमरिया की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान रांझी के व्हीकल मोड में अचानक बीच सड़क में बाइक सवार आ गया। जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई और सतपुला की ओर जा रही स्विफ्ट कार एमपी 20 सीजी 8677 से टकरा गई। हालांकि हादसे के दौरान वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं। परिजनों ने 9 दिन पहले टाटा की नई कार खरीदी थी। लेकिन रांझी के व्हीकल मोड़ के दौरान बाइक सवार बीच रास्ते में आ गया था। जिसे बचाने के चक्कर में वाहन चालक ने अचानक ब्रेक मारा। जिससे टायर फट गया और कार जाकर स्विफ्ट कार से टकरा गई। हादसे के दौरान दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे की सूचना जैसे ही रांझी पुलिस को मिली मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया। बहरहाल पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।