जबलपुरमध्य प्रदेश

CRIME NEWS JABALPUR, ड्रग माफिया शहजाद के 3 मंजिला भवन पर चला बुल्डोजर : 1 करोड़ की लागत से बनाया था आलीशान भवन , 16 प्रकरण है दर्ज

da9a1b20 226c 4b7c 95b9 ce5052dbc304

जबलपुर, यशभारत। माफियाओं के खिलाफ मुहिम के चलते आज थाना हनुमानताल अंतर्गत ड्रग माफिया शहजाद उर्फ कंजा के आलीशान तीन मंजिला भवन पर नगर निगम का बुल्डोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाइ की गई। भवन की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है । आरोपी कंजा पर विभिन्न संगीन धाराओं में 16 प्रकरण दर्ज है।

6107fe6f 706d 436b 9c3c affcb1bcc434

सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग माफियाओं की प्रॉपर्टी चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। जिसके चलते हनुमानताल अंतर्गत चांदनी चौक में नशे के सौदागर शहजाद उर्फ कंजा ने अवैध अतिक्रमण कर ब्लॉक की जमीन पर कब्जा कर तीन मंजिला आलीशान भवन तान लिया था।आरोपी ने सुलेमानी मस्जिद के पास 600 वर्ग फुट भूमि पर लगभग एक करोड़ की लागत से बनवाया था लगभग 2000 वर्ग फु ट में तीन मंजिला आलीशान मकान। जिसे नेस्तनाबूत किया जा रहा है।

ड्रग माफिया, जुआ के 16 अपराध है दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी कंजा के ऊपर ड्रग, जुआ मारपीट सहित करीब 16 अपराध पंजीबद्ध है। जिसका ट्रॉयल माननीय न्यायालय में चल रहा है। आरोपी ने करीब दो हजार स्क्वैयर फीट जमीन पर कब्जा कर भवन बनाया था। जिसे अतिक्रमण दस्ते द्वारा ढहाया जा रहा है। इस दौरान श्री गौर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के आदेश में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
आरोपी पर हत्या का प्रयास, बम बाजी, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट सहित ड्रग कंट्रोल एक्ट के 16 अपराध है पंजीबद्ध। मौके पर थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी हनुमान ताल उमेश गोल्हानि, महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रीति तिवारी, थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा, चौकी प्रभारी प्रेमसागर प्रभाकर सिंह, बल के साथ तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर, संभागीय नगर निगम अधिकारी महेंद्र उइके एवं नायब तहसीलदार सुरेश सोनी मौजूद हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button