CRIME NEWS JABALPUR, ड्रग माफिया शहजाद के 3 मंजिला भवन पर चला बुल्डोजर : 1 करोड़ की लागत से बनाया था आलीशान भवन , 16 प्रकरण है दर्ज
जबलपुर, यशभारत। माफियाओं के खिलाफ मुहिम के चलते आज थाना हनुमानताल अंतर्गत ड्रग माफिया शहजाद उर्फ कंजा के आलीशान तीन मंजिला भवन पर नगर निगम का बुल्डोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाइ की गई। भवन की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है । आरोपी कंजा पर विभिन्न संगीन धाराओं में 16 प्रकरण दर्ज है।
सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग माफियाओं की प्रॉपर्टी चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। जिसके चलते हनुमानताल अंतर्गत चांदनी चौक में नशे के सौदागर शहजाद उर्फ कंजा ने अवैध अतिक्रमण कर ब्लॉक की जमीन पर कब्जा कर तीन मंजिला आलीशान भवन तान लिया था।आरोपी ने सुलेमानी मस्जिद के पास 600 वर्ग फुट भूमि पर लगभग एक करोड़ की लागत से बनवाया था लगभग 2000 वर्ग फु ट में तीन मंजिला आलीशान मकान। जिसे नेस्तनाबूत किया जा रहा है।
ड्रग माफिया, जुआ के 16 अपराध है दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी कंजा के ऊपर ड्रग, जुआ मारपीट सहित करीब 16 अपराध पंजीबद्ध है। जिसका ट्रॉयल माननीय न्यायालय में चल रहा है। आरोपी ने करीब दो हजार स्क्वैयर फीट जमीन पर कब्जा कर भवन बनाया था। जिसे अतिक्रमण दस्ते द्वारा ढहाया जा रहा है। इस दौरान श्री गौर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के आदेश में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
आरोपी पर हत्या का प्रयास, बम बाजी, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट सहित ड्रग कंट्रोल एक्ट के 16 अपराध है पंजीबद्ध। मौके पर थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी हनुमान ताल उमेश गोल्हानि, महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रीति तिवारी, थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा, चौकी प्रभारी प्रेमसागर प्रभाकर सिंह, बल के साथ तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर, संभागीय नगर निगम अधिकारी महेंद्र उइके एवं नायब तहसीलदार सुरेश सोनी मौजूद हैं।