CRIME NEWS JABALPUR, बेलखेड़ा के युवक की कटंगी में हत्या घटना से सनसनी
3 दिन पूर्व पौड़ी ग्राम में मामा के यहां आया था मृतक

जबलपुर यश भारत/ कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी राजघाट ग्राम में उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब एक युवक की रक्तरंजित लाशपटना मार्ग पर मिली इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस घटना के संबंध में कटंगी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरव घाट निवासी २२ वर्षीय कृष्णकांत उर्फ राजा पिता जगन्नाथ ठाकुर ३ दिन पूर्व पौड़ी ग्राम में अपने मामा के यहां आया हुआ था रात को वह मामा के घर से निकला था सुबह उसका रक्तरंजित शव लोगों ने जब पड़े हुए देखा के कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह पूरे ग्राम में फैल गई और मौके पर उन लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने कृष्णकांत के ऊपर हमला किया था पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण बताया जा रहा है दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं/
पीड़ित पक्ष ने किया प्रदर्शन
इस घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित पक्ष मौके पर पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन भी किया गया पुलिस ने आश्वस्त किया है कि हमलावर शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे/