CRIME NEWS JABALPUR, ग्वारीघाट बादशा हलवाई मंदिर में प्रसाद को लेकर युवक की नृशंस हत्या
मेडिकल से इलाज कर घर लौटने के बाद बिगड़ी तबियत, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत बादशा हलवाई मंदिर की सीढिय़ों में सो रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर आरोपी फरार हो गया। दरअसल पूरा झगड़ा प्रसाद को लेकर हुआ। मृतक मंदिर की सीढिय़ों में बैठकर प्रसाद खा रहा था, तभी आरोपी ने कहा कि पूरा प्रसाद क्यों खा लिया? इस बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ। वारदात के बाद पीडि़त को तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कर, घर भेज दिया। घर पहुंचने के बाद युवक को उल्टियां हुई और कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद उसे 108 से तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बादशा हलवाई मंदिर की सीढिय़ों में देवेन्द्र यादव 37 वर्ष निवासी बादशा हलवाई मंदिर लेटा हुआ था। तभी मंदिर में किसी भक्त द्वारा प्रसाद चढ़ाया गया। जिसके बाद मृतक ने उठकर वह प्रसाद खा लिया। जिसको लेकर क्षेत्र में ही रहने वाला आरोपी आकाश चौबे 22 साल का झगड़ा हो गया।
पूरा प्रसाद क्यों रोज खा लेते हो
जानकारी अनुसार आकाश चौबे ने मृतक देवेन्द्र से कहा कि वह रोज ही मंदिर में चढ़ा हुआ प्रसाद खा लेता है। यदि अब दोबारा ऐसा किया तो वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद देवेन्द्र मंदिर के पीछे गुफा के पास चला गया। लेकिन वहां भी आकाश ने उसका पीछा किया। थकहार कर मृतक मंदिर की सीढिय़ों में लेट गया। जहां आकाश चौबे ने आव देखा ना ताव और जमकर गालीगलौच करते हुए ताबड़तोड़ चाकु से वार कर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया।
मेडिकल में कराया इलाज
वारदात के बाद देवेन्द्र यादव को तत्काल मेडिकल अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। जहां उसकी पट्टी कर डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। लेकिन उसके बाद देवेन्द्र की हालत बिगड़ गयी और उसे उल्टियां होने लगी। थोड़ी देर बाद उसकी हालत नाजुक होने लगी और सांस रुकने लगी। यह देख परिजनों और आसपास के लोगों ने 108 को फोन कर देवेन्द्र को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी आकाश चौबे को दबोच लिया है। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है।