crime jabalpur प्यार में हुआ धोखा तो धुआधार में लगा दी छलांग
तैराक ने बचाई जान पुलिस को दी घटना की जानकारी
also read.http://crime jabalpur, पिकअप चालक ने बाइक सवार को कुचला, उपचार के दौरान मौत
जबलपुर यश भारत/ धुआंधार में आज सुबह उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक 31 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी यह तो अच्छा हुआ कि मौके पर तैराक गुरु ने उसे अपनी सजगता से पकड़ लिया और उसकी जान बच गई बाद में घटना की जानकारी भेड़ाघाट पुलिस को दी गई उक्त जानकारी मिलते ही आरक्षक हरि ओम वैश्य मौके पर पहुंचे घटना के बारे में युवती से पूरी जानकारी ले गई/
इस घटना के संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी में बताया कि शहडोल निवासी एक 31 वर्षीय की जबलपुर में रहकर पढ़ाई करती है उसका 5 साल से एक युवक से प्यार चल रहा था युवती द्वारा युवक से शादी करने की बात कही जिससे वह मुकर गया आज सुबह ही होती शराब के नशे में धुत होकर धुआंधार के बस स्टैंड पहुंची जहां पर उसने अपनी एक्टिवा खड़ी थी उसके बाद वह धुआंधार के ऊपर पहुंची जहां कुछ देर टहलती रही इसके बाद उसने धुआंधार में छलांग दी पुलिस के अनुसार युवती शराब के नशे में थी पुलिस ने युवती से पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा चुकी है/