जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा कब्रिस्तान में बलराम केवट के सट्टे के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की दबिश : 2लाख रुपये जब्त, 15 आरोपियों को दबोचा
कार्रवाई के दौरान मची भगदड़

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के गंगासागर के पास कब्रिस्तान में सट्टे का अड्डा संचालित कर रहे कुख्यात सटोरिया बलराम केवट के अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर करीब 15 आरोपियों को दबोच लिया। मौके पर पुलिस को करीब दो लाख रुपये और मोबाइल जब्त किए है।
एसआई प्रभाकर सिंग ने बताया कि सूचना मिली थी कि बलराम केवट यहां सट्टे का अड्डा संचालित कर रहा है। जिसके बाद दबिश देकर करीब पंद्रह आरोपियों को दबोच लिया गया है। जिनकी तलाशी में लगभग दो लाख कैश, मोबाइल आदि जब्त किया है। उक्त कार्रवाई जारी है।