CRIME : एनएच 30 में खड़ा ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा… बाल बाल बचे राहगीर
मंडला। जबलपुर नेशनल हाईवे 30 मार्ग जगह-जगह एक्सीडेंटल जोन बनते जा रहा है। आए दिन एनएच 30 में हादसे हो रहे है। आए दिन हो रहे हादसे को लेकर एनएच 30 मार्ग सुर्खियों में रहता है, लेकिन इन हादसों से संबंधित विभाग सबक नहीं ले रहा है। असमय ही लोग अपनी जान गवा रहे है।
जानकारी अनुसार मंडला जबलपुर नेशनल हाईवे स्थित बीजाडाडी के पास ग्राम धनवाही और खूटा पड़ाव के बीच एक स्टील लोड ट्राला खड़े-खड़े ही पलट गया। ट्राला चालक ने बताया कि वह वाहन में माल लोडकर छत्तीसगढ़ से रवाना हुआ था, इस माल को कटनी में उतारना था, लेकिन ट्राला में लोड स्टील के खंबे और प्लेट ड्राइवर साईड झुक गई। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए ट्राला को वही मार्ग किनारे खड़ा कर दिया और अपने मालिक को स्तिथि के बारे में बताया। इसके बाद वाहन मालिक ने कहां कि क्रेन के सहारे लोड सामग्री को व्यवस्थित किया जाएगा। क्रेन के इंतजार में ट्राला को वहीं मार्ग किनारे खड़ा कर दिया। जिसके बाद ट्राला अचानक अनबेलेंस होकर झुक कर वहीं मार्ग में पलट गया। जिससे कारण लोड हुई सामग्री सड़क पर बिखर गई। ट्राला पलट जाने से मार्ग से निकलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करन पड़ा। समाचार लिखे जाने तक क्रेन नहीं पहुंच सकी थी।