Credit Card इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति रखे इन बातो का ध्यान, नहीं तो हो इसकी है बड़ी परेशानी, जाने डिटेल्स

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Credit Card इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति रखे इन बातो का ध्यान, नहीं तो हो इसकी है बड़ी परेशानी, जाने डिटेल्स अकॉउंट में का पैसा ख़तम होने के बाद शॉपिंग या फिर किसी और काम करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। ऐसे में लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको काफी सुविधा देता है लेकिन यदि इसका यूज़ समझ के न करे तो परेशानी का कारण बन सकती है। यदि आप क्रेडिट कार्ड के वजह से फंस गए तो कैसी होगी अब परेशानी,,,
Credit Card इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति रखे इन बातो का ध्यान, नहीं तो हो इसकी है बड़ी परेशानी, जाने डिटेल्स

देना पड़ेगा अब भारी ब्याज
आपको बता दे की यदि आप समय से बिल का भुगतान नहीं करते हो तो आपको 30 फीसदी से ज्यादा ब्याज अदा करना होता है। ऐसे में समय पर बिल अदा करने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेना पड़ सकता है और फिर लोन के जाल में फँस जाओगे।
अब एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ना लें
इस बात से सतर्क रखे की एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने पर भी आपको खर्चो का सामना करना पड़ सकता है। काफी बार समय से बिल को भरना कठिन हो जाता है। इसके साथ में एनुअल फीस जैसे खर्च जुडें होते हैं।
अचानक से कार्ड बंद कराने पर
काफी बार क्रेडिट कार्ड होने पर लोग अचानक से बंद करा देते हैं। लेकिन इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियों भी बढ़ जाता है। ये रेशियों पहले दो कार्ड्स में बंटा था। जो कि अब एक ही कार्ड पर डिपेंट होगा। इससे भी क्रेडिट स्कोर पर असर होता है।
यह भी पढ़े :-Credit Card से हो गया होगा ऐसा काम तो कर्ज के तले दब जाओगे आप, जाने ये है काम