जबलपुरमध्य प्रदेश

नशे के सौदागरों पर शिकंजा बड़ी मात्रा में गांजा और नशीले इंजेक्शन पकड़े गए

नशे के सौदागरों पर शिकंजा बड़ी मात्रा में गांजा और नशीले इंजेक्शन पकड़े गए

बलपुर यश भारत। पुलिस मुख्यालय द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध 12 जून से दिनॉक 26 जून तक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपियो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था। विशेष अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मेे लिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 84 किलो 865 ग्राम गांजा कीमती लगभग 16 लाख 97 हजार रूपये का जप्त किया गया है। इसी प्रकार नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 हजार 128 इंजेक्शन जप्त किये गये है।
296 पाव देशी शराब जप्त
थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि दिनॉक 26-6-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में एक प्लास्टिक के टब बेचने वाला व्यक्ति मोटर सायकिल से चरगवॉ आता है जो अपने पास अधिक मात्रा मे शराब बेचने हेतु रखता है जो हीरापुर के रास्ते से चरगवॉ आने वाला है। सूचना पर घुघरी-हीरापुर के जंगल व नहर से लग रास्ते पर दबिश दी ग्राम हीरापुर से चरगवॉ की ओर एक व्यक्ति मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 जेड टी, 2291 पर प्लास्टिक के टब लटकाये हुये आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम नवीन खताविया उम्र 26 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया घमापुर बताया जो चैक करने पर मोटर सायकिल मे बीच मे रखे एवं दोनों तरफ लटके प्लास्टिक के टबों मे 5 बोरी मे 296 पाव देशी शराब कीमती 32 हजार 560 रूपये की रखी मिली जिसे मोटर सायकिल सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 7 किलो से ज्यादा गांजा जप्त दो गिरफ्तार
थाना प्रभारी तिलवारा ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 27/6/25 की क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम को भ्रमण के दौरान रमनगरा मिथलेश तिवारी के घर के पास 2 लडक़े खड़े थे उनमें से एक लडक़ा नीले रंग का ट्राली बैग लिये था दोनों लडक़े पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों का आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम यश अहिरवार उर्फ बाबू पिता गेंदालाल अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रमनगरा चौधरी मोहल्ला तिलवारा एव सिद्धार्थ दुबे पिता सुनील दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रमनगरा तिलवारा बताये, यश अहिरवार उर्फ बाबू के कब्जे मे रखे ट्राली बैग की तलाशी लेने पर 4 पेकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 07 किलो 242 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 44 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button