ज्ञान गंगा एक्सप्रेस के सामने जोड़े ने लगाई छलांग पुलिस को रेलवे लाइन में छत विछत मिले शव

जबलपुर यशभारत।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के पिपरिया रेलवे स्टेशन मे एक प्रेमी जोड़े ने ज्ञानगंगा एक्सप्रेस के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। घटना के बाद हड़कंप मच गया।जांच में सामने आया कि दोनों आपस में जीजा-साली थे। उक्त घटना पिपरिया स्टेशन रोड थाना के अंतर्गत घटित होने के कारण इसकी जांच पुलिस कर रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इटारसी की ओर जा रही ज्ञानगंगा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खंभा नंबर 810/23 के पास अप ट्रैक पर युवक और युवती को ट्रेन के आगे कूदते हुए देखा। घटना की सूचना मिलते ही थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के कटे हुए शवों को पिपरिया अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। घटना के संबंध में अज्ञात मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड मिला
घटना में मृतक के पास से कुछ कागजात मिले हैं जिसमें युवक का नाम राहुल पटेल, उम्र 28 वर्ष, निवासी धुआवाड़ी, पिता का नाम कमलेश पटेल है। उसके पास से ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड मिला। परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवती की पहचान श्रद्धा पटेल, उम्र 24 वर्ष, पिता इमरतलाल पटेल, निवासी काठी सुरेला के रूप में हुई। श्रद्धा, राहुल की साली बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम को जांच लिया गया है।







