कांग्रेस की मौन प्रतिकार यात्रा कल, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, महामंत्री जयप्रकाश के नेतृत्व में हुंकार भरेंगे कांग्रेसी
कांग्रेस कार्यालय में हुई तोडफ़ोड़ के मामले में शुरू होगा जंगी प्रदर्शन

जबलपुर,यशभारत। कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई तोडफ़ोड़ के मामले में कांग्रेस सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा, अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी महामंत्री मध्यप्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस अब विशाल मौन प्रतिकार यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा गांधीवादी सिद्धांतों के तहत कांग्रेसियों द्वारा निकाली जाएगी जिसमें मौन रहकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन शुरू करेगी। मौन प्रतिकार यात्रा की शुरूआत कल रविवार को 3 बजे शहीद स्मारक से होगी जोमालवीय चौक बंगाली क्लब, तुलाराम चौक होते हुए टाऊन हॉल पहुंचेगी। यहां यात्रा एक सभा के रूप में परिवर्तित होगी।
हम मप्र में कानून का राज चाहते हैं, गुुंडा राज नहीं: विवेक तन्खा
कांग्रेस सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में की गई तोडफ़ोड़ पर नाराजगी जताई है। उन्होनें कहा है कि हम मध्यप्रदेश में कानून का राज चाहते हैं, गुंडा राज नहीं। श्री तन्खा ने ट्वीट किया कि जबलपुर कांग्रेस के सिटी ऑफिस में गुंडागर्दी और तोडफ़ोड़ की निंदनीय घटना मप्र पुलिस की देखरेख में हुई है। जिसका जवाब मप्र कांग्रेस कमेटी एक विशाल मौन प्रतिकार रैली के रूप में गांधीवाधी सिद्धांतों के अनुरूप रविवार 7 मई को दोपहर 3 बजे देगी।
कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह
तोडफ़ोड़ के मामले में पूरी कोंग्रेस एक जुट नजर आ रही है। भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेसियों ने कमर कस ली है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, मप्र प्रभारी जेपी अग्रवाल की अगुवाई को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक तरूण भनोट, विनय सक्सेना, लखन घनघोरिया, संजय यादव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी प्रदेश सरकार और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ निकाली जाने वाली मौन प्रतिकार यात्रा को सफल बनाने की कांग्रेसियों और युवक कांग्रेसियों से अपील की है।