जबलपुर

Congressmen protest at District Hospital Victoria. आभा एप के खिलाफ कांग्रेसियों का जिला अस्पताल विक्टोरिया में प्रदर्शन

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

एप व्यवस्था को बंद करके पर्ची सिस्टम चालू करने की मांग

गरीब मरीज व परिजन हो रहे परेशान

परिजनों ने कहा.. जहां टोकन बनते हैं वहां नहीं लगा है एक भी पंखा

cv2

जबलपुर,यशभारत। जिला अस्पताल विक्टोरिया में शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे उस वक्त हंगामा हो गया जब बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मरीजों का दर्द सुना और सीएमएचओ, सिविल सर्जन से मांग की कि विक्टोरिया अस्पताल में मरीजों की जो पर्ची सिस्टम बंद करके आभा एप मोबाइल में डाउनलोड करके टोकन लेने कहा जा रहा है इस व्यवस्था को बंद करें और मरीजों को सिर्फ पर्ची सिस्टम पर इलाज कराने निर्देश जारी करें।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने यशभारत को बताया कि जिला अस्पताल विक्टोरिया में जहां टोकन मिलते हैं वहां एक पंखा तक नहीं लगा है और दूसरी तरफ अधिकारियों के केबिन में एसी लगे हुए हैं। इसके साथ ही गरीब मरीजों से मोबाइल में आभा एप डाउनलोड करने कहा जा रहा है जिसके बाद उन्हें टोकन मिलेगा फिर उन्हें लंबी लाइन में लगकर इलाज कराना पड़ रहा है। अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था के सरलीकरण की मांग कांग्रेसियों ने की है।

विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे मरीज व परिजनों ने यशभारत को बताया कि जहां पर्ची-टोकन मिलते हैं वहां एक पंखा नहीं लगा है जिससे हम सभी परेशान हो रहे हैं। मरीजों का ये भी कहना है कि मोबाइल में एप की भाषा हमलोगों को समझ नहीं आ रही है ऐसे में हम कैसे टोकन लें और अपना इलाज कराएं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button