जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत, रविंद्र रैना नौशेरा से पीछे

दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार बनाएगी और हरियाणा में हम 40 से 42 सीटें जीतेंगे. नतीजे जो भी हों, बीजेपी ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र को सलाम करती है और उसे स्वीकार करती है. हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो हारने पर EVM को दोष देंगे, जो भी नतीजे होंगे हम उन्हें स्वीकार करेंगे. अभी जो रिपोर्ट मिल रही है उसके मुताबिक हम एक से दो घंटे में जरूर जीतेंगे.”
‘इस बार JK को मिलेगी मजबूत सरकार’, JKPC प्रत्यशी का दावा
जम्मू और कश्मीर की पुंछ हवेली विधानसभा सीट से जेकेपीसी उम्मीदवार रिधम प्रीत सिंह सूदन ने कहा, “हम जनता के फैसले का स्वागत करेंगे. मुझे उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को एक मजबूत सरकार मिलेगी.”
‘JK में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’, PDP प्रत्याशी का दावा
जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पुंछ हवेली विधानसभा सीट से प्रत्याशी शमीम अहमद ने कहा, “यह पहली बार है कि 97 हजार लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. मेरा मानना है कि जो भी फैसला होगा, वह लोगों के लिए अच्छा होगा. यह भी पहली बार है कि लोगों ने जाति और धर्म से हटकर मतदान किया. हमें विश्वास है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं.”
एक बार फिर उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों पर मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं. कुछ देर पहले उमर अब्दुल्ला गांदरबल से पिछड़ गए थे.