कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर संभाग क्रमांक 6एवं 14 में सौंपा ज्ञापन

जबलपुर, यशभारत। जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद ने विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद श्रीमती मुकीमा याकूब अंसारी, अदिति अतुल बाजपेई, शफीक हीरा, प्रमोद पटेल, एवं युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जतिन राज, भानू यादव, राजा रैकवार, एवं सोनू कुकरेले ने जानकारी देते हुये बताया हेै कि कांग्रेस पार्षद दल द्वारा जोन क्रमांक 6 एवं 14 के अंतर्गत आने वाले वार्डों की समस्याओं को लेकर दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टेंड के पास स्थित संभागीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया । भाजपा सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गई एवं जोन कार्यालय में ताला भी लगाया गया। तालाबंदी के दौरान पुलिस एवं कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प भी हुई। राजीव गांधी, डाॅ. राममनोहर लोहिया, डाॅं जाकिर हुसैन, पं. दीनदयाल, चेरीताल, जयप्रकाश नारायण, महाराजा अग्रसेन, राजेन्द्र प्रसाद, गोविन्द वल्लभ पंत, चितरंजनदास, मोतीलाल नेहरू वार्डो में निम्नलिखित समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापनः-
1. डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जावे तथा कचरे का संग्रहण हेतु सुबह-शाम कचरा वाहन चलाये जाये।
2. जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये आम जनता को भटाकया न जाये एवं समय पर बनाकर उपलब्ध कराया जाये।
3. इन वार्डो की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर गड्डे भरवाये जायें।
4. इन वार्डों में एमपीईबी एवं नगर निगम लाईट विभाग में सामंजस्य न होने के कारण समय पर लाईटें चालू नहीं होती हैं जिससे अंधकार का फायदा उठाकर इन क्षेत्रों में अपराध की घटनायें भी बड़ रहीं हैं। वहीं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत क्षेत्र की लाईटें जो दो साल पहले ही बदली गई, वह लाईटें पीली पड़ गई हैं जिन्हें तत्काल बदला जाये।
5. इन वार्डों में मलेरिया, डेंगू, चिकिन गुनिया जैसे गंभीर बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इनसे बचाव हेतु प्रतिदिन दवा का छिड़काव किया जाये।
आज आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, सचेतक अयोध्या तिवारी, उपनेता प्रतिपक्ष श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, श्रीमती मुकिमा याकूब अंसारी, श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई, संतोष दुबे पंडा, शफीक हीरा, प्रमोद पटेल, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन राज,, भानू यादव, राजा रैकवार, सोनू कुकरेले, पूर्व पार्षद पकंज पाण्डे, मदन लारिया, ब्लाॅक अध्यक्ष गुड्डू चोैबे, शेखर तिवारी, लखन चैबे, मिन्टू छिड़ौरिया, दिलीप साहू, शैलेष राठौर, सुरेन्द्र तिवारी, सोनू बाजपेई, अमर धरमपुरिया, रोहित नेमा, यश नीखरा, आनंद शर्मा, अतुल सोनी, शुभम अग्रवाल, मकसूद अंसारी, जय ठाकुर, राज विश्वकर्मा, अभिजीत परिहार, विक्की पटेल, राहुल अग्रहरी, अतुल साहू, कपिल भोजक, भज्जी पटेल, मेकुल दुबे, अभिनव बाजपेई, सचिन जैन, सौरभ मिश्रा, सौरभ चैधरी, पिंटू चैधरी, पुष्पेन्द्र अहिरवार, राजेन्द्र चोैधरी, सत्यम तिवारी, वीरू राज, शुभम यादव, विवेक रजक, अभिलाष पटेल, प्रवीण गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।