मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आयोजित हुई कॉन्फ्रेंस,डीन ने किया उद्घाटन , नवनीत सक्सेना बोले- कैसे सीनियर, कांफ्रेंस, फैकेल्टी मैंबर्स और पीजी स्टूडेंट्स आपके लिए बन सकते हैं मददगार
जबलपुर यश भारत।नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आयोजित कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा ,डायरेक्टर आईसीएमआर डॉ तपस चकमा ,सेक्रेटरी आईएटीपी डॉक्टर उज्ज्वल घोष, सेक्रेटरी आईएटीपी एमपी चैप्टर डॉ जयाललवानी ,ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन प्रेसिडेंट आईएटीपी चैप्टर एमपी डॉक्टर रीति जैन सेठ ,ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर श्रुति असाटी,ऑर्गेनाइजिंग ट्रेजरार डॉ ममता गौर की उपस्थिति में किया गया. डॉ एस सी पारिजा, डॉ उजाला घोष, डॉ अपरूप दास ,डॉक्टर मनोदीप सेन ,डॉक्टर नोनिका राजकुमारी ने विभिन्न उपयोगी विषयों पर अपने अनुसंधान एवं विचार व्यक्त किया, जो की प्रतिभागियों के लिए भविष्य में बहुत ही उपयोगी साबित होंगे. ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन प्रेसिडेंट आईएटीपी एमपी चैप्टर रीति जैन ने प्रतिभागियों को स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक राष्ट्रीय संगठन की राज्य शाखा का गठन किया गया, जिसने आठ माह में ही पहले स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. डॉ जे लालवानी सेक्रेटरी आईएटीपी एमपी चैप्टर ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों का विवरण दिया. डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने कहा कि कैसे अपने सीनियर , कॉन्फ्रेंस ,पीजी स्टूडेंट्स और दूसरे फैकल्टी मेंबर्स ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं .उन्होंने प्रतिभागियों से जबलपुर के आसपास के पर्यटक स्थलों का आनंद लेने की भी बात कही. नेशनल सेक्रेट्री आईएटीपी डॉ उज्ज्वला घोषाल ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों का लेखा-जोखा दिया जिसमें बताया लगभग 900 मेंबर्स का रजिस्ट्रेशन अब तक हो चुका है और आईटीपी द्वारा कईअवार्ड और फेलोशिप प्रदान की जाती है