जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर की Swarnim Chaudhary की सुनहरी कामयाबी ! UPSC में हासिल की 258वीं रैंक

स्वर्णिम चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 258वीं रैंक हासिल कर जबलपुर का नाम रोशन किया है. उन्होंने दूसरी कोशिश में यह सफलता प्राप्त की और महज 24 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया. स्वर्णिम का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दिया और सिलेक्टेड स्टडी में विश्वास करते हैं. वह बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन अब उनकी मम्मी की इच्छा है कि वह आईएएस बनें.