सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया 6वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ
देश भर से उद्योगपति के अलावा कनाडा, मेक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम, मलेशिया के प्रतिनिधि भी शामिल

नर्मदापुरम , यशभारत। नर्मदापुरम में छटवें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों के आने का सिलसिला जारी है। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा के अलावा देश भर से उद्योगपति कॉन्क्लेव में शामिल हो रहे हैं।
इसके अलावा कनाडा, मेक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम, मलेशिया के प्रतिनिधि भी शामिल इसमें शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योपगतियों से चर्चा करेंगे। नवीन उद्योगों को स्थापित करने की राह भी खुलेगी। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 को औद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है। आज से मध्य प्रदेश की छटवीं रीजनल इंडस्टी कॉन्क्लेव नर्मदापुरम जिले में आयोजित हो रही है। इसमें कृषि, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा, कपड़ा और परिधान एक जिला एक उत्?पादन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में 3 क्षेत्रीय सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
पहला सत्र – बांस और सागौन के लकडी के व्यवसाय में अवसर पर आधारित है।
दूसरा सत्र – एमएसएमई पर केंद्रित होगा पर निर्यात कैसे शुरू करें पर सत्र आयोजित किया है।
तीसरा सत्र – पर्यटन क्षेत्र में अवसर पर आधारित है।
साठ स्टाल लगाए गए
प्रदर्शनी में कुल 60 स्टाल विभिन्न उत्पादनों के प्रदर्शित की जा रही है। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं। जो ओडीओपी एक जिला एक उत्पाद, स्थानीय उद्यमियों और व्यवसायों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया गया है।
इसके अतिरिक्त, व्यापार संघों और सरकारी विभागों के 16 से अधिक प्रदर्शनी स्टाल वाला एक व्यापार संवर्धन केंद्र विभिन्न संस्थानों के बीच संवाद को बढ़ावा देगा और व्यापार के अवसरों को प्रोत्साहित कर रहा है।
संभागीय आईटीआई में हो रहे कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
इनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक, और कनाडा, मेक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम और मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं। फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी पहुंचे हैं। ‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ थीम के तहत कॉन्क्लेव में कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और पकड़ा उद्योग जैसे क्षेत्रों पर फोकस है।
कॉन्क्लेव में 3 सेक्टोरल सत्र होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। इसमें 10 से अधिक प्रमुख निवेशक अपनी प्लानिंग शेयर करेंगे। राउंड टेबल सत्र नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र (रिन्यूएबल एनर्जी पार्क) पर केंद्रित होगा। इसे लेकर करीब 45 आवेदन आए हैं। इसमें ‘निर्यात कैसे शुरू करें’ और ‘पर्यटन में निवेश संभावनाएं’ जैसे विषयों पर बात होगी। कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन भी होगा। निवेशकों को भूमि आवंटन-पत्र भी वितरित किए जाएंगे।