CM आज दोपहर 1 बजे बीना आयेंगे : विभिन्न हितग्राहियों को जारी करेंगे राशि
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बीना आगमन को लेकर मंत्री गोविंद राजपूत को कलेक्टर संदीप जीआर ने दी व्यवस्थाओं की जानकारी

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज सोमवार 9 सितंबर को दोपहर 01 बजे सागर जिले के बीना आगमन हो रहा है। उनके दौरा कार्यक्रम की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल व अन्य अधिकारियों के साथ बीना पहुंचकर सभा स्थल, हेलीपैड एवं अन्य कार्यक्रमों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरा कार्यक्रम को लेकर बीना पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत को कलेक्टर संदीप जीआर ने सभा स्थल की मंच व बैठक व्यवस्था के साथ यहां पहुंचने वाले आम लोगों के लिए की गई पार्किंग व विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया, अरुणोदय चौबे, शशि कैथोरिया, सुधीर गुरहा समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी साथ में मौजूद रहे।