शहर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण पर निगम की सख्ती
यश भारत की खबरों का असर, निगम अमला उतरा सड़कों पर

जबलपुर, 18 अप्रैल
यश भारत द्वारा लगातार प्रकाशित की जा रही अतिक्रमण और यातायात अव्यवस्था से संबंधित खबरों के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी कड़ी में निगमायुक्त प्रीति यादव ने गुरुवार को सर्किट हाउस नं. 2 क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को

यातायात में अतिक्रमण? तो चलेगा बुलडोजर
निगमायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “यदि जनहित के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो सीधे जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने निर्देशित किया कि पूरे शहर में चौतरफा अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण व निर्माणों को हटाया जाए।
सड़क पर उतरीं निगमायुक्त, मौके पर दिए निर्देश
प्रीति यादव खुद सड़कों पर उतरीं और निरीक्षण करते हुए पाया कि कई जगहों पर अस्थायी दुकानों के शेड, ठेले और टपरों के कारण ट्रैफिक बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सीमा में आने वाले प्रमुख चौराहों, सड़कों, एवं बाजार क्षेत्रों में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी दस्ते भेजे जाएं।
बाजारों में फिर अतिक्रमण, हालात जस के तस
हाल ही में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर निगम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में हालात फिर पुराने जैसे हो गए। गोलबाजार, गंजीपुरा, लॉर्डगंज, बड़ा फुहारा, कमानिया, और छोटे फुहारे जैसे क्षेत्र दोबारा अतिक्रमण की चपेट में हैं।
लेट टर्न होंगे अतिक्रमण मुक्त, हर दिन चलेगा निरीक्षण अभियान
निगमायुक्त ने यह भी कहा कि शहर के सभी लेट टर्न को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि यातायात सुगम हो सके। इसके लिए अतिक्रमण दस्ते को प्रत्येक दिन निगरानी करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगमायुक्त का सख्त संदेश: “अब कोई कोताही नहीं चलेगी, हर हाल में शहर को सुचारू और अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा।”