जबलपुर
जबलपुर के नगर सैनिक को चुनाव ड्यूटी के दौरान आया हार्ट-अटैक , अशोक नगर के मुगावली के ग्राम ठाडा में लगी थी चुनाव ड्यूटी

जबलपुर,यशभारत। अशोक नगर के मुगावली अंतर्गत ग्राम ठाडा में चुनाव ड्यूटी कर रहे साठिया कुआं, कोतवाली जबलपुर निवासी होमगार्ड के सैनिक को मंगलवार सुबह अचानक हार्ट-अटैक आ गया जिसे तत्काल टी आई गुर्जर , अमर सिंह धाकड़ ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर अस्पताल पहुंचाया। इस तरह से समय पर इलाज मिलने से होमगार्ड के सैनिक की जान पुलिस की जान बच गई। जानकारी के अनुसार साठिया कुआं कोतवाली क्षेत्र निवासी रूपेंद्र सिंह ठाकुर होमगार्ड सैनिक है जो कि अशोक नगर के मुगलाई में चुनाव ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया। अभी रूपेंद्र की हालत अस्पताल में स्थित बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर अमित आर्य एवं अमित पांडे तत्काल इलाज करके सैनिक की जान बचाई है।
००००००००००००००
००००००००००००