जबलपुरमध्य प्रदेश

माननीयों के आगमन को लेकर सजा सवरा रहा सर्किट हाउस : दिखी चाक चौबंद सफाई, सुरक्षा व्यवस्था

IMG 20221115 104659 1

जबलपुर, यशभारत। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आज मंगलवार को डुमना विमानतल पर अल्प प्रवास है। तो वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान का भी आगमन हुआ। जिसके चलते सर्किट हाउस में चाक चौबंदी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरम ने मौके पर बताया कि माननीयों के आगमन को लेकर प्रोटोकॉल के तहत सर्किट हाउस में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है। गार्ड सहित ट्रॉॅफिक का बल मुस्तैद है। किसी भी समय माननीय सर्किट हाउस में आ सकते है। कार्यक्रम को देखते हुए करीब एक दर्जन पुलिस जवानों का बल पहरा दे रहा है।

आसपास की गई सफाई
माननीयों के आगमन के पहले आज सुबह सर्किट हाउस और आसपास साफ सफाई करवाई गयी। यहां तक कि सर्किट हाउस के पास स्थित मेट्रो को भी चमकाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button