जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बच्चे अल्लाह के सेवक, उनका मकसद पूरा करेंगे’; दिल्ली में तीसरी बार स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, जानें क्या लिखा?

दिल्ली में 14 दिन में तीसरी बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह करीब 6 बजे जैसे ही ईमेल देखा गया, पैरेंट्स को छुट़्टी का मैसेज भेज दिया गया। साथ ही दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस बम स्कवाड, डॉग स्कवाड, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड लेकर DPS आरके पुरम स्कूल पहुंची और कोना-कोना खंगाला।

हालांकि  सर्च ऑपरेशन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। DPS के अलावा वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। वहीं पुलिस जांच में पता चला है कि धमकी भरा ईमेल childrenofallah@outlook.com नाम आईडी से भेजा गया था और उस पर बैरी अल्लाह के नाम से हस्ताक्षर थे। दिल्ली पुलिस अब उस शख्स को तलाश रही है, जिसने इस ईमेल आईडी से धमकी भरा संदेश भेजा।

 

 

धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा था?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि अल्लाह उसकी सज़ा का विरोध करने के आपके प्रयासों को देख रहा है, लेकिन वे व्यर्थ हैं। कोई भी नश्वर प्राणी अल्लाह के न्याय से बच नहीं सकता। पैगंबर मुहम्मद ने अल्लाह के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को दुनिया का दुश्मन घोषित कर दिया है। हमें रोकने की आपकी कोशिशें हम देख रहे हैं, लेकिन यह काम नहीं करेगी। पैगंबर मुहम्मद ने बच्चों को अल्लाह की पवित्र लौ में जलने की अनुमति दी है। शनिवार को जब छात्र वहां मौजूद नहीं होंगे, तब स्कूल की इमारतों को गिरा दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि हमारे बम जैकेट को पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है। वे अपने लक्ष्य में विफल नहीं होंगे। हमारे बच्चे अल्लाह के बहादुर सेवक हैं। वे अपना काम पूरा करेंगे।

 

कल 30 स्कूलों को मिली थी धमकी

बता दें कि बीते दिन 13 दिसंबर को भी राजधानी के करीब 30 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी हर बार की तरह ईमेल भेजकर दी गई थी। इसमें लिखा कि आज और कल जिन स्कूलों में पैरेंट्स मीटिंग होने वाली है, वहां बम विस्फोट किए जाएंगे। लोगों को मरने से बचा सकते हो तो बचा लो। जिन भी स्कूलों में गैदरिंग होगी, वहां बम धमाके होंगे। ईमेल scottielanza@gmail.com नामक ईमेल आईडी से भेजा गया था, जिसे भेजने वाले की तलाश जारी है।

हालांकि सर्च ऑपरेशन में किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जांच में पता चला कि ईमेल किसी विदेशी ID से भेजे गए, जिसे ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं। श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने ईमेल मिलने की पुष्टि की थी। पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, DPS अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

 

9 दिसंबर को मिली थी 40 स्कूलों को धमकी

बता दें कि इससे पहले गत 9 दिसंबर को भी 40 स्कूलों को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में धमाके की धमकी के साथ-साथ 30 हजार डॉलर की फिरौती भी मांगी गई थी। जिन स्कूलों को धमकी मिली थी, उनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने बम स्कवाड, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ सभी स्कूलों को खंगाला था, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button