जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे जबलपुर एयरपोर्ट : खेरमाई मंदिर में पूजन कर मांगा बेटियों, बहनों और माताओं का कल्याण

कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

6a26ee4e df85 41ee 9168 6dc6c3129ab9 13d2aefc 0c59 4344 944a 8c49117089b0

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना के भव्य कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां श्री सिंह के साथ प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि का आगमन हुआ। इस अवसर पर उनका सांसद राकेश सिंह कैंट विधायक अशोक रोहाणी, पनागर विधायक इंदू तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष रानू तिवारी, एसपी टीके विद्यार्थी, कलेक्टर सौरभ सुमन ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद श्री चौहान हनुमानताल स्थित मां खेरमाई मंदिर पहुंचे और प्रदेश की खुशहाली सहित बेटियों, बहनों और माताओं के कल्याण का आर्शीवाद मांगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थनों ने उनका भव्य स्वागत कर शिवराज सिहं जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम गैरिसन मैदान में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रवाना हो चुके है। यहां मुख्यमंत्री एक करोड़ 25 लाख हितग्राही महिलाओं के खाते में एक क्लिक से एक हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। सीएम रात 8:30 जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button