जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर मेें मुख्यमंत्री शिवराज की चौपाल: राकेश-अंचल जी से कहा सर्किट हाऊस में क्या करूंगा,जनता के बीच ले चलो

गरीब की जिंदगी बदलना पार्टी का अभियान-सीएम

जबलपुर, यशभारत। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के दो दिवसीय दौर में शामिल होने शहर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके जाने के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को जबलपुर की पूर्व विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कांचघर बल्दीकोरी में चौपाल आयोजित की। चौपाल को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब हितैषी है, गरीबों की जिंदगी बदलना पार्टी का अभियान है। आपकी बेहतर जिंदगी के लिए पार्टी काम कर रही है।

12 2
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौपाल में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जाने के बाद सर्किट हाऊस में बैठा था इसी दौरान राकेश सिंह और अंचल सोनकर जी आए मैंने उनसे कहा यहां करूंगा मुझे तो जनता के बीच ले चलो। बस मैं आ गया आप सबके बीच। सीएम ने कहा कि आपके बच्चे अगर मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग या अन्य कोई पढ़ाई करेंगे और इसके लिए जितना पैसा लगेगा उसे मामा लगायेगा, मप्र सरकार की लगाएगी।

14 copy

लोगों से सीधे संवाद किया, जानी उनकी समस्याएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कांच घर बल्दी कोरी की दफाई क्षेत्र में एक चौपाल का आयोजन किया जहां वे क्षेत्रीय लोगों के बीच पहुंचे इस दौरान सघन बस्ती में जाकर उन्होंने लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया चौपाल में उनके साथ सांसद राकेश सिंह पूर्व विधायक अंचल सोनकर वह भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर मौजूद रहे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के तीन दिनी प्रवास के चलते मुख्यमंत्री भी जबलपुर में है शहर में होने के कारण उन्होंने गुरुवार की रात एका एक जनता से संवाद स्थापित करने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद आनन-फानन में यह कार्यक्रम रखा गया मुख्यमंत्री पैदल चलकर सघन बस्ती में पहुंचे और सरकार की योजनाएं जनता के बीच रखी।

15 copy

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button