जबलपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन, हुआ जोरदार स्वागत

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री डॉ यादव का दोपहर करीब 12.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना आगमन हुआ । उनके साथ खजुराहो के सांसद और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री वी डी शर्मा भी थे । विमानतल पर मुख्यमंत्री की अगवानी लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने की ।

शहर में आज पूरी की पूरी सूबे की सरकार मौजूद है। मौका मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक का है। मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत तमाम मंत्रीगण का जबलपुर आगमन हो चुका है। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव भंवरताल पार्क स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि देंगे। जिसके बाद शक्ति भवन में कैबिनेट की बैठक होगी।
इन्होंने यह कहा
यह प्रयास निश्चित रूप से राज्य को सर्वोच्च ऊंचाईयों तक पहुंचाने में मददगार होगा। यही मेरी शुभकामनाएं हैं, मुख्यमंत्री रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित कर कैबिनेट बैठक की शुरुआत करेंगे।
– प्रहलाद सिंह पटेल, पंचायत मंत्री मप्र
यह जबलपुर नहीं पूरे महाकोशल का सौभाग्य है कि रानी दुर्गावती की बलिदान स्थली पर कैबिनेट बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री जी का आभार….
– संपतिया उईके, जनजातीय विकास मंत्री म.प्र.