माढोताल में छग के 17 साल के किशोर ने लगाई फांसी : विक्टोरिया अस्पताल परिसर में मिली वृद्ध की लाश
किशोर हो गया था परीक्षा में फेल , मामलों की जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत स्टार सिटी कॉलोनी में छत्तीसगढ़ के एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं ओमती में एक वृद्ध की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
थाना प्रभारी माढोताल रीना पांडेय शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी किशोर अपने नाना के यहां स्टार सिटी कॉलोनी में घूमने आया हुआ था। जहां, उसने कमरे में फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोर छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले एक्जाम में फेल हो गया था। जिसके बाद वह तनाव में था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नहीं हो सकी शिनाख्त
तो वहीं थाना ओमती अंतर्गत विक्टोरिया अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात वृद्ध उम्र लगभग 60 वर्ष को विक्टोरिया अस्पताल परिसर में पड़े होने के कारण लाया गया था जिसे डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।