मध्य प्रदेश

क्रिप्टो एक्सचेंज तैयार कर 10 हजार लोगों से ठगी पांच करोड़ का लगाया चूना, दो गिरफ्तार, दुबई से जुड़े तार

भोपाल , यशभारत। क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन की तरह डिजिटल काइन में वेबसाइट के माध्यम से निवेश कराने व करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर ठगी करने वाले शातिर जालसाज मप्र के शाजापुर निवासी त्रिलोक पाटीदार और उसके साथी भोपाल निवासी अमर लाल बाधवानी को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने फर्जी क्रिप्टो एक्सचेंज बनाकर देशभर के करीब 10 हजार लोगों को जोड़ा और उनसे करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी की है। क्रिप्टो एक्सचेंज बनाने वाले मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है। गिरोह का सीधा संपर्क दुबई से मिला है। गिरफ्तार दोनों आरोपित भी एफआइआर की भनक लगने के बाद दुबई भागने के फिराक में थे कि पकड़े गए। अब इस मामले में सेंट्रल एजेंसियों को सूचना दी जा रही है। साइबर पुलिस के मुताबिक भोपाल के कटारा हिल्स निवासी राजेंद्र विराज सिंह ने शिकायत की थी कि वेबसाइट के माध्यम से क्रिप्टो में निवेश कर रुपये को तीन गुना करने का झांसा देकर उनके एक लाख 15 हजार रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की तो सबसे पहले ग्राम बेहराबल, जिला शाजापुर निवासी त्रिलोक पाटीदार को हिरासत में लिया। वह नर्मदापुरम रोड स्थित विद्यानगर में किराए के कमरे में रह रहा था। पूछताछ में उसने क्रिप्टो एक्सचेंज से माध्यम से ठगी के धंधे का राजफाश किया। त्रिलोक ने ही बताया कि वेबसाइट को बनाने में जेके रोड पिपलानी निवासी अमर लाल बाधवानी का भी सहयोग था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक्सचेंज बनाने वाला मुख्य आरोपित हाथ नहीं आया। आरोपितों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, लैपटाप और एक पीसी जब्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button