CBSE Result आइशी ने 97 प्रतिशत, इंजला खान को मिले 98.6 प्रतिशत अंक …. देखे.. वीडियो…
जबलपुर, । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार की सुबह 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। आनलाइन घोषित नतीजों को देखने सुबह से हर कोई बेकरार रहा। डिजी लाकर पर रिजल्ट का लिंक एक्टीवेट किया गया है। जबलपुर शहर में भी 12वीं सीबीएसई में सफल विद्यार्थी जश्न मनाने में जुट गए हैं। डीपीएस में कामर्स संकाय की छात्रा इंजला खान को 98.6 प्रतिशत अंक और अंक गणित विज्ञान संकाय की मेघल पटेल को 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।
प्रारंभिक स्तर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन जीसीएफ क्रमांक-एक के प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने बताया कि उनके स्कूल का 90 फीसद रिजल्ट रहा। स्कूल के कुल 194 विद्यार्थियों में 17 को पूरक और तीन बच्चे ही फेल हुए हैं। बाकी सभी अच्छे अंक से पास हुए हैं।
वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन के कमिश्नर ने कहा कि वो सभी 11 केंद्रीय विद्यालयों से नतीजे एकजाई कर रहे हैं। इधर दिल्ली पब्लिक स्कूल गौर के जनसंपर्क अधिकारी रवि त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहा शत-प्रतिशत नतीजे आए हैं। डीपीएस में कामर्स संकाय की छात्रा इंजला खान को 98.6 प्रतिशत और गणित विज्ञान संकाय के मेघल पटेल को 12वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।
आइशी बनना चाहती है सीए
क्राइस्टचर्च स्कूल की छात्रा आइशी अग्रवाल ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आइशी सीए बनना चाहती है। आयुषी के पिता विनय अग्रवाल आयुर्वेदिक दवा विक्रेता है और छात्रा की मां रूचि अग्रवाल हाऊस वाइफ है। आइशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।