जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बेलखाडू बघोडा पुल से नदी में गिरी कार

बेलखाडू से पनागर मार्ग मे ग्राम बंघोड़ा के पुल से एक कार अनियंत्रित होकर परियट नदी में जा गिरी कार में तीन लोग सवार थे जो की पाटन के करारी ग्राम के रहने वाले हैं किसी काम से पनागर गए हुए थे दोपहर करीब तीन बजे पनागर से बेलखाडू की ओर जा रहे थे जैसे ही बघोड़ा पल पर पहुंचे चडाई चढ़ते हुए कार क्रमांक MP 20 ZB 7089अनियंत्रित होकर पुल से नदी में जा गिरी वह तो गनीमत रही की नदी में पानी कम होने के कारण आधी कार डूबी हुई थी और आधी कार पानी के ऊपर निकली हुई थी जिसमें सवार तीनों लोग सकुशल गाड़ी का दरवाजा वह कांच को तोड़कर बाहर निकले जिसके बाद क्रेन की मदद से कार को नदी से निकाला गया