ऊंट, घोड़ा वाले भी पहुंच गए फ्लाईओवर पर, मौज-मस्ती तो ठीक लेकिन सावधानी और सतर्कता भी जरूरी

जबलपुर यश भारत। मदन महल दमोह नाका के बीच बने प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर को देखने यहां लोकार्पण के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। खासकर शाम के वक्त। लोगों की उत्सुकता स्वाभाविक है लेकिन जिस तरह की तस्वीरे सामने आ रही है उससे सतर्कता और है सावधानी की भी जरूरत है। वैसे भी आज के इस दौर में रील बनाने और सेल्फी लेने वालों की कमी नहीं है और इसके चक्कर में लोग इतना मशगूल हो जाते हैं कि वे बडा से बड़ा जोखिम उठाने से भी नहीं चूकते। लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां पर चाट पकौड़ों के ठेलों के साथ ही अब तो ऊंट घोड़ा लेकर भी लोग पहुंच गए हैं जो लोगों को इन पर बैठाकर फ्लाईओवर की सैर करा रहे है। खासकर बच्चों को लेकर। लोग ऊंट घोड़े पर बैठकर फोटोशूट भी कर रहे हैं। स्टंटबाजों की एक्टिविटी भी यहां पर बढ़ गई है जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। ऐसी में जरूरी हो जाता है कि जिस जिस थाना क्षेत्र से यह फ्लाईओवर गुजरता है वहां बाकायदा पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार कराई जाए।
पिकनिक स्पॉट सा लगने लगा है
शहरवासियों के लिए नया-नया तैयार हुआ यह फ्लाईवर किसी नये पिकनिक स्पॉट से कम नजर नहीं आ रहा। प्रतिदिन यहां सुबह से लेकर शाम और देर रात तक लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है। कोई परिवार के साथ सेल्फी लेता नजर आता है तो कहीं रील बनाने वालों की हलचल दिखाई देती है। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में इस फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरने वाले वाहनों की तेज रफ्तार भी नजर आती है। ऐसे में किसी भी दिन जरा सी असावधानी या चूक किसी घटना का कारण न बन जाए इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा और प्रशासनिक स्तर पर भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है।







