देश

बंगाल से आकर शहर में दिया एक दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम  लाखों रुपए के जेवर बरामद

 

 

जबलपुर यश भारत।

जबलपुर में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो पश्चिम बंगाल व उड़ीसा से आकर जबलपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. शातिर चोरों ने जबलपुर सहित सिवनी व होशंगाबाद में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पांच लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर बरामद किए है. इस आशय की जानकारी एसपी टीके विद्यार्थी ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.

एसपी श्री विद्यार्थी ने चर्चा करते हुए आगे बताया कि पश्चिम बंगाल व उड़ीसा से जबलपुर आए इन शातिर बदमाशों ने पानी की टंकी दंगल मैदान भानतलैया थाना बेलबाग क्षेत्र में नीलू सोनकर का मकान किराए से लिया. इसके बाद शहर में घूम-घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरु कर दिया. यहां तक कि सिवनी व होशंगाबाद तक जाकर सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातें करने लगे. लम्बे समय से भानतलैया क्षेत्र में रहकर चोरी की वारदातें कर रहे इन शातिर चोरों को पकडऩे में पुलिस को अब सफलता मिली है. पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातें करना स्वीकारा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-

-मोहम्मद रोनी पिता मोन्टू शेख उम्र 29 साल निवासी कुमार गंज थाना शाहपुर जिला दीनापुर पश्चिम बंगाल कलकत्ता हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग

-मोहम्मद फिरोज पिता फरहन शेख उम्र 25 साल निवासी कुमार गंज थाना शाहपुर जिला दीनापुर पश्चिम बंगाल कलकत्ता हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग

-मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद जयहुल उम्र 25 साल निवासी ग्राम खुदगांव थाना मिसरा जिला सुन्दरगढ़ उडीसा हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग

-शुभो पिता गुलजार शेख उम्र 26 साल निवासी ग्राम खुदगांव थाना मिसरा जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग

-मोहम्मद राजू पिता मोहम्मद सहीद्दुल शेख उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुमारगंज थाना शाहपुर जिला दीनापुर पश्चिम बंगाल हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग.

 

कार्यवाही के प्रमुख बिंदु

एक दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा

-विगत कई वर्षो से जबलपुर में रहकर कर रहे थे चोरियॉ

-जबलपुर, सिवनी व होशंगाबाद में वर्ष 2021 से कर रहे थे नकबजनियॉ

-5 आरोपियों से 5 लाख रूपये कीमत से ज्यादा के सोने चांदी के जेवर बरामद

-लार्डगंज क्षेत्र में 6 चोरी, विजय नगर 2, अधारताल 1, सिवनी 2 व होशंगाबाद 1 में की चोरी की वारदातें

इन घरों में की चोरी की वारदातें-

-लार्डगंज में 25 मार्च 2023 को धर्मेन्द्र चौधरी निवसी गणेश नगर में सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी किए गए.

-लार्डगंज में 28 मार्च 023 को नरेन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी यादव कालोनी कछपुरा के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई.

-लार्डगंज में 29 मई 2023 को मुन्नालाल जैन निवासी राज किराना के पास यादव कालोनी में सूने मकान का ताला तोडकर नगद 70 हजार रुपए चोरी किए गए.

-लार्डगंज में 13 जुलाई 2023 को पकंज सेन निवासी गण्ेाश नगर कछपुरा के सूने घर में चोरी.

-लार्डगंज 23 अगस्त 2023 को प्रदीप देव पुजारी निवासी हर्षित नगर के घर चोरी.

-लार्डगंज 29 अगस्त 2023 को अंकित जैन उम 35 वर्ष निवासी राज किराना के पास यादव कालोनी के घर से एक लाख रुपए की चोरी.

-अधारताल 28 अगस्त 2023 को मुकेश शर्मा निवासी जय प्रकाश नगर के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी.

-विजय नगर में 26 फरवरी को सत्यम असाटी निवासी मथुरा विहार कालोनी के घर में चोरी.

-विजय नगर में 17 जनवरी 2022 को अमित जैन निवासी शिव नगर विजय नगर में सोने-चांदी के जेवर चोरी.

-सिवनी में दो नकबजनी

-होशंगाबाद में एक नकबजनी की घटना

 

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

चोरी के आरोपियों को पकडऩे में लार्डगंज टीआई प्रतीक्षा मार्को, यादव कालोनी चौकी प्रभारी एसआई दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक राजीवसिंह, आरक्षक विजय, रुपेश, वीरेन्द्र, मानवेंद्र, अनुराग, सौरव शुक्ला, क्राइम ब्रांच एएसआई धनन्जयसिंह, अशोक मिश्रा सराहनीय भूमिका रही.

 

Related Articles

Back to top button