सीधी में शार्ट सर्किट से बस में लगी आग, स्कूल जा रहे थे बच्चे
सीधी, यशभारत। सीधी कमर्जी मार्ग के पुलिस लाइन में आज सुबह स्कूल बस में आग लग गई। जिससे बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है । बस में स्कूली छात्र सवार थे और वह छात्रों को लेने जा रही थी मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने आग पर पाया। आग लगते ही बच्चों को उतार लिया गया था। बता दें कि इससे पहले जबलपुर में भी ठीक ऐसी ही घटना पिछले दिनों घटी थी। अचानक स्कूल बसों में भड़क रही आग ने अभिभावकों के साथ-साथ स्कूलों के प्रबंधन को भी दहशत में ला दिया है।
बस में सवार थे 10 बच्चे
सीधी-कमर्जी मार्ग पर पुलिस लाइन के सामने एसआईटी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे बड़ी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। बस में आग भड़कते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। गनीमत बस यही रही कि आग लगने के बाद उसमें सवार हर बच्चे को बाहर निकाल दिया गया था।
क्या और बड़ा हादसा होने का किया जा रहा इंतजार?
अमूमन देखने में यही आया है कि यात्री बस में आग लग जाने का बड़ा हादसा होने के बाद ही प्रशासन जागता है। बसों के संचालन और फिटनेस के लिए नए-नए दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। पहले जबलपुर और फिर अब सीधी में इस प्रकार का हादसा होने के बाद स्कूल बसों में फिटनेस और सुरक्षा उपाय संबंधी मानकों के निरीक्षण के सवाल उठने लगे हैं।