थाने में चली गोली…. खाकी वर्दी कंपकपाई, अब देना पड़ रहा जबाव

जबलपुर यशभारत/ जीआरपी थाने मैं एक राइफल से निकली गोली की आवाज से उपस्थित जीआरपी स्टॉप दहल गया और कुछ देर के लिए थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया यह तो शुक्र रहा कि राइफल से निकली गोली से कोई अप्रिय वारदात घटित नहीं हुई है हालांकि इस घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है किंतु यह जानकारी जैसे ही अन्य स्टाफ को लगी तो तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया/
यह है पूरा घटनाक्रम
जीआरपी थाने में राइफल से निकली गोली की आवाज भले ही अब ना रही हो किंतु स्टॉप में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को रात 9 और 10 के बीच में जीआरपी का एक जवान गश्त करने के लिए तैयार हुआ और उसने माल खाने में रखी राइफल निकाल कर जैसे ही गस्त को जाने के लिए तैयार हुआ इसी दौरान राइफल का स्टैगर दब जाने के कारण उसमें से निकली गोली से मौके पर उपस्थित एक आरक्षक बाल-बाल बच गया नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था इस घटना के संबंध में जब थाना प्रभारी शशि धुर्वे से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना के होने से इनकार किया है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राइफल से निकली गोली से जिस जगह पर छेद हुआ था उस जगह पर आनन-फानन में इसलिए पुट्टी करा दी गई कि कोई सबूत गोली चलने का कोई भी सबूत ना रहे अब सवाल यह खड़ा होता है कि यदि राइफल से गोली निकली है तो खाली राइफल में फिर से उस कारतूस की व्यवस्था कहां से की गई/
थाने में सन्नाटे जैसा माहौल
जानकारों के मुताबिक 18 मई को हुए घटनाक्रम यादें 15 दिन बीत जाने के बाद भी जीआरपी स्टाफ में तरोताजा बनी हुई है जिससे जीआरपी स्टाफ में अभी भी सन्नाटे जैसी स्थिति बनी हुई है /
क्या कहते हैं अधिकारी…
इस घटना की जानकारी मेरे को प्राप्त हुई डीएसपी मार्को द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई होगी/शिमला प्रसाद
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर