देशबिज़नेसमध्य प्रदेशराज्य

कटनी में कचरा प्लांट पर बड़ा हादसा: आंधी-तूफान से गिरा टीन शेड, 2 की मौत

तेज हवाओं ने बरपाया कहर, मासूम बच्ची और महिला की गई जान, कई घायल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार दोपहर तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज स्थित नगर निगम के एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज हवाओं के कारण कचरा प्लांट का भारी-भरकम टीन शेड अचानक गिर गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक मासूम बालिका और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए।

शेड के नीचे खाना खा रहे थे लोग, अचानक हुआ हादसा

1200 675 24044823 thumbnail 16x9 imgaa

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त कुछ लोग प्लांट के शेड के नीचे खाना खा रहे थे, तभी अचानक तेज हवा के झोंके ने टीन शेड को उड़ा दिया और वह सीधे नीचे बैठे लोगों पर आ गिरा। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और मृतकों एवं घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। माधवनगर पुलिस और नगर निगम का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया। पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ-साथ घटना की विस्तृत जांच भी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button