जबलपुर

Budget meeting of Municipal Corporation House.दोनों दिन नगर निगम सदन की बजट बैठक घिरी रही विवाद- हंगामे के बीच

 

शहरहित के मुद्दों पर सुझाव पर नहीं दिया गया ध्यान

दस्तावेजों में थूक लगाने के मामले की जांच वीडियो फुटेज पर अटकी

 

15 जुलाई को फिर से है बजट बैठक

Untitled 3 copy 2

जबलपुर,यशभारत। नगर निगम की सदन की बजट बैठक 15 जुलाई को रख दी गई है लेकिन उसके पहले दो दिन नगर निगम परिसर में बजट बैठक शहरहित के मुद्दों को छोड़कर विवादों, हंगामों से पूर्ण रही। अब बजट की सदन बैठक में एक नया विवाद सामने आया है जिसमें भाजपा पार्षद द्वारा कांग्रेस पार्षद पर आरोप लगाया गया है कि पार्षद हीरा शफीक कागजों में बार बार थूक लगाकर महापौर, निगम अध्यक्ष को दस्तावेज दे रहे थे। मामले में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा और भाजपा पार्षद जीतू कटारे दोनों ने नगर निगम अध्यक्ष से सदन बजट बैठक के सीसी कैमरे के फुटेज मंगाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जानकारी के अनुसार जीतू कटारे ने नगर निगम अध्यक्ष से 10 जुलाई की दोपहर 12 बजकर 5 मिनिट से लेकर 12 बजकर 15 मिनिट तक के फुटेज उपलब्ध कराकर जांच करने की मांग की है।
महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद जीतू कटारे ने यशभारत को बताया कि कांग्रेस पार्षद हीरा शफीक सदन बैठक में बार बार दस्तावेजों में थूक लगा रहे थे। जो कि निंदनीय है। वहीं नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने इस कृत्य के आरोप का विरोध करते हुए बताया कि ये सब झूठ है। भाजपा पार्षद द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।

— नगर निगम अध्यक्ष से मैंने सदन बजट बैठक के दोपहर के वीडियो फुटेज बुलाकर जांच करने का आग्रह किया है जिससे सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी।
–अमरीश मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम।

– भाजपा पार्षद जीतू कटारे की शिकायत को जांच में लिया गया है अगर कृत्य सही पाया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

–रिंकू विज, नगर निगम अध्यक्ष।
०००००००००००

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button