BREAKING : व्हाट्सएप में कलेक्टर की फ़ोटो लगाकर लोगो से मांगे जा रहे गिफ्ट और पैसे पुलिस जांच में जुटि, कलेक्टर की जिलेवासियों से अपील-इस तरह की धोखाधड़ी से रहें सावधान
सिवनी यश भारत-जिला कलेक्टर संस्कृति जैन की फ़ोटो लगाकर व्हाट्सप्प नम्बर के माध्यम से लोगो से अज्ञात व्यक्ति द्वारा गिफ्ट और पैसे की मांग की जा रही है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को की गई है। जानकारी के अनुसार जिले में धोखाधड़ी के कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं।
वहीं कलेक्टर की फ़ोटो व्हाट्सएप में लगाकर चेट के माध्यम से गिफ्ट और पैसे मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कलेक्टर संस्कृति जैन ने जिले के लोगो से अपील की है कि इस तरह की धोखाधड़ी से सावधान रहें। इस मामले में कलेक्टर संस्कृति जैन का कहना है कि मुझे जानकारी मिली थी कि मेरी फ़ोटो लगाकर व्हाट्सएप के माध्यम से लोगो से पैसे और गिफ्ट मांगे जा रहे हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी का कहना है कि जानकारी मिली है जांच की जा रही है।