ब्रेकिंग : नदी में उतराते हुए मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी….हत्या या आत्महत्या जांच में होगा खुलासा?
सागर यश भारत lसागर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव नदी में उतराते हुए मिला मृतक की हत्या की गई है या सुसाइड किया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl
सागर के गढ़ाकोटा में घर से लापता युवक का शव बुधवार को सुनार नदी में मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा में सुनार नदी के छोटे पुल किनारे लावारिस हालत में बाइक खड़ी मिली थी। बाइक पर युवक के कपड़े, मोबाइल और पर्स रखा था। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया। नदी में डूबने के संदेह पर एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम ने सर्चिग शुरू की। सर्चिग के दौरान युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान छपरा निवासी मुकुंदी पटेल उम्र 20 के रूप में हुई है। सूचना पर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए।