BREAKING : प्रेमी ने प्रेमिका को कट्टे से गोली मारी: युवती की हालत गंभीर, प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लिया, शादी करने की बात को लेकर हुआ विवाद

टीकमगढ़ यश भारत ( सागर- संभागीय ब्यूरो)/ शादी करने की बात पर कहासुनी होने पर टीकमगढ़ के एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई युवती को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हमलावर प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

यश भारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे 24 वर्षीय युवक कपिल तिवारी ने 23 वर्षीय अपनी प्रेमिका को सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया था। आपसी बातचीत के दौरान दोनों में बहस हो गई और प्रेमी युवक कपिल ने कट्टे से फायर कर दिया जिससे युवती के सीने में गोली लग गई और वह घायल हो गई। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है।घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने कपिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने देसी कट्टा जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है।
शादी करने की बात पर हुई थी दोनों में कहासुनी
टीकमगढ़ एसपी मनोहर मंडलोई ने घटना के संबंध में बताया कि ‘प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिन से दोनों की बातचीत बंद थी। इसी को लेकर कपिल ने युवती को मिलने बुलाया था। इसी दौरान शादी करने की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी ने 315 बोर के देसी कट्टे से युवती के सीने में गोली मार दी।’