पुस्तक मेला: अभिभावकों को पसंद आ रहा कलेक्टर का प्रयास
बड़ी संख्या में पहुंचकर बच्चों के लिए अभिभावक खरीद रहे स्टेशनरी सामान

संभागायुक्त-आईजी ने भी कलेक्टर के प्रयास की सराहना की
जबलपुर,यशभारत। पुस्तक मेले के तीसरे दिन भी गोलबाजार में बड़ी संख्या में अभिभावकों का समूह पहुंचा और उन्होनें उचित दामेां में अपने-अपने बच्चों के लिए किताबें, बैग्स और यूनिफॉर्म खरीदीं। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि पुस्तक मेले के तीसरे दिन अभिभावकों का बड़ा समूह मेले में आया है, अगले वर्ष इस पुस्तक मेले को और भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं शहीद स्मारक गोलबाजार परिसर में संभागायुक्त अभय वर्मा, आईजी अनिल कुमार कुशवाहा ने पहुंचकर कलेक्टर के प्रयास की सराहना की। कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस बार जो पुस्तक मेले में स्टेशनरी के 50 स्टॉल लगाए गए हैं उनकी संख्या में भी आगामी वर्ष में इजाफा होगा। विदित हो कि शहर में बुक सेलर्स की मोनोपॉली खत्म करने और स्कूल संचालकों की मनमानी खत्म करने कलेक्टर दीपक सक्सेना के नेतृत्व में पहले तो बुक सेलर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की गई और फिर अब अभिभावकों को पुस्तक मेले के माध्यम से उचित दामों में किताबें, बैग्स, कॉपी सहित अन्य स्टेशनरी सामान मुहैया कराया जा रहा है।
००००००००००००००००००