एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,फ्लाइट को मुंबई किया गया डायवर्ट
22 नवंबर को रात 10:33 बजे उड़ी यह फ्लाइट आज सुबह 11:31 बजे मुंबई में उतरी.

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,फ्लाइट को मुंबई किया गया डायवर्ट
हैदराबाद एयरपोर्ट के बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शनिवार रात बहरीन से हैदराबाद आ रही गल्फ एयर की फ्लाइट GF-274 को हवा में ही मुंबई डाइवर्ट करना पड़ा. 22 नवंबर को रात 10:33 बजे उड़ी यह फ्लाइट आज सुबह 11:31 बजे मुंबई में उतरी.

हैदराबाद के RGI एयरपोर्ट पर बम रखे होने की सूचना मिलने की वजह से बहरीन से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया. ये फ्लाइट 22 नवंबर को रात 10:33 पर डिपार्ट हुई थी. ये फ्लाइट आज मुंबई में सुबह 11:31 पर लैंड की गई. RGI एयरपोर्ट को लेकर ईमेल भेजा गया, जिसमें बताया गया कि एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है. इसकी जांच होने पर सामने आया कि ईमेल पर कही गई बात झूठ है.
एयरपोर्ट के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट को शुक्रवार को एक ईमेल मिला था. इसमें कहा गया था कि एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में बम फटेगा. ईमेल में चेकिंग करने और यात्रियों को खाली करने का सुझाव दिया गया था. पुलिस ने बताया कि चेकिंग की गई और बम की धमकी झूठी है
बम डिस्पोजल स्क्वॉड को किया गया तैनात
एयरपोर्ट पर संदिग्ध और लावारिस सामान की अच्छी तरह जांच करने के लिए स्निफर डॉग्स और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को तैनात किया गया था. पैसेंजर्स और स्टाफ को सिक्योरिटी चेक के दौरान अधिकारियों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया था. फिलहाल, अधिकारियों को कोई विस्फोटक सामान बरामद नहीं हुआ है ईमेल की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये धमकी नकली थी या असली.
कुछ दिन पहले, यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल (RGIA) एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला था, जिसके बाद सिक्योरिटी चेक शुरू हो गए थे, लेकिन बाद में इसे नकली घोषित कर दिया गया था.







