जबलपुर मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में खून की दलाली: 7 हजार में तय किया दो बोतल खून का सौदा
4 हजार लेकर भी नहीं दिया खून, भटक रहे मरीज के परिजन
जबलपुर, यशभारत।
मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में ब्लड बेचने का गोरखधंधा चल रहा है। अस्पताल के कर्मचारी ही कमीशन लेकर मरीज के परिजनों के लिए बल्ड उपल्बध करा रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार का है। अस्पताल में एक दलाल ने कटनी से आए मरीज के परिजनों से दो बोतल खून दिलाने का सौदा 7 हजार में तय किया। सौदे के हिसाब से परिजन 4 हजार रूपए दे दिए हैं लेकिन परिजनों को खून नहीं मिला। अब मरीज के परिजन दलाल को खोज रहे हैं लेकिन उसकी कोई खबर नहीं न अस्पताल प्रबंधन को है और न ही कंपनी के लोगों को।
दरअसल मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में कटनी निवासी खुशीलाल ने अपने पिता शिवरतन मेहरा को एक्सीडेंट में घायल होने पर भर्ती कराया था। जांच परीक्षण में सामने आया कि मरीज को दो बोतल खून की जरूरत है। चिकित्सक ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सलाह दी। इस दौरान बेटे खुशीलाल ने अस्पताल में मौजूद सफाई कर्मी से खून को लेकर बात की। जिसमें सफाई कर्मी द्वारा पुरानी बिल्डिंग में एक दलाल का पता बताया जिससे परिजन जाकर मिले और दो बोतल खून का रेट 7 हजार तय किया गया। जिसके तहत मरीज के परिजन ने पहली किस्त 4 हजार रूपए दिए और दोपहर में 12 बजे खून उपलब्ध होने पर शेष रूपए देना तय हुआ परंतु तय समय निकल जाने के बाद भी परिजनों को दलाल द्वारा खून नहीं मिला तो वह पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पहले भी सामने आए मामले
मालूम हो कि इससे पहले नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में रक्त उपलब्ध कराने के लिए दलाल काम कर रहे है। इसमें कर्मचारियों की मिली भगत है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया। अस्पताल प्रबंधन ने ब्लड बैंक की दलाली को लेकर एक भी शिकायत पुलिस को नहीं दी है। जिसके चलते यहां बेधड़क कारोबार चल रहा है।
।