ट्रेनिंग में बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर को किया जा रहा ट्रेंड
विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुर
जबलपुर,यशभारत। विधानसभा चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा शुरू कर दीं गईं हैं। रविवार को जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर को अलग-अलग स्थानों पर विशेषज्ञों द्वारा मतदाता सूची सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां ट्रेनिंग के दौरान दीं गई। इस दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों को बताया कि मतदान केंद्र में वे पता करे की क्या क्या कमी है और उस कमी को दूर करें।
कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर को दस्तावेज मतदाताओं से किस प्रकार कलेक्ट करना है, दस्तावेजों का परीक्षण कैसे करना है के विषय में बताया गया। और साथ ही कलेक्टर ने कहा कि सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव को संपन्न कराया जाएगा। विदित हो कि गत दिवस जिले की 4 विधानसभा की ट्रेनिंग संपन्न हुई थी।
००००००००००००००००००
०००००००००००००००००००