भाजपा सांसद की पत्नी ने कराया मुंडन: छिंदवाड़ा में पति विवेक बंटी साहू की जीत के लिए शालिनी साहू ने मांगी थी मन्नत

मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी हैरान करने वाली खबर है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पहली बार सांसदी का चुनाव जीतने वाले विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू ने मुंडन कराया है। BJP सांसद की पत्नी ने पति की जीत की मन्नत पूरी होने पर अपने सिर के बालों का त्याग किया है। मंगलवार को शालिनी ने छिंदवाड़ा से जामसांवली हनुमान मंदिर तक पदयात्रा की और भगवान बालाजी को अपने बाल अर्पित किए।
जामसांवली हनुमान मंदिर तक पदयात्रा भी की
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव से पहले विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू ने मन्नत मांगी थी कि पति की जीत के बाद तिरुपति बालाजी जाकर मुंडन कराएंगी। पत्नी शालिनी मंगलवार को अपने बेटे के साथ तिरुपति बालाजी पहुंचीं। मुंडन कराया और भगवान बालाजी को बाल अर्पित किए। शालिनी ने जीत की कामना को लेकर छिंदवाड़ा से जामसांवली हनुमान मंदिर तक पदयात्रा भी की थी।
पहली बार सांसद बने बंटी साहू
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया था। 4 जून को आए नतीजों में बंटी साहू ने कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया। चुनाव के दौरान शालिनी साहू ने भी महिलाओं के साथ प्रचार किया था। बता दें कि पहली बार बंटी साहू छिंदवाड़ा से सांसद बने हैं।